धोरैया : धनकुंड थाना क्षेत्र के हरेराम गांव निवासी सरगुन गोस्वामी के 20 वर्षीय पुत्र पंचम कुमार की मौत कदवा नदी में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर युवक गांव के कदवा नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को दिन व रात परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.
शुक्रवार को ग्रामीणों ने युवक का शव कदवा नदी के दलदल में फंसा देख शोर मचाया. ग्रामीणों ने युवक के शव को निकालकर इसकी सूचना थाना को दी. इसपर धनकुंड थानाध्यक्ष राजीव रंजन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है. इधर, सीओ ने भी गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार को आवश्यक सरकारी सहायता राशि मुहैया कराने का आश्वासन दिया.