धोरैया : धनकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 35 बोतल विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. पकड़ाये दोनों युवक गुरुदेव पासवान व संजीव कुमार चंदेरी थाना सबौर के बताये जाते हैं. गुप्त सूचना के आधार पर धनकुंड ओपीध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने दोनों को धनकुंड ओपी के बदालीचक गांव स्थित अभय सिंह के बगीचा से गिरफ्तार किया.
ओपीध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक हनवारा झारखंड से एक बैग में 35 बोतल आरएस शराब लेकर डिलिवरी देने आये थे. पुलिस के मुताबिक, दोनों चंदेरी गांव के तस्कर फुकी यादव के लिए काम करते हैं. ढाई बजे दिन में दोनों अॉटो से उतरकर बगीचा चले गये. जहां से वे फुकी यादव को बुलाकर उसे डिलिवरी देने वाले थे. पुलिस की लगातार छापामारी से ऐसे तत्वों में हड़कंप है.