प्रदर्शन करती अनुदेशिकाेएं
Advertisement
अनुदेशिकाओं ने किया प्रदर्शन जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन करती अनुदेशिकाेएं बांका : बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत सर्वशिक्षा अभियान से जुड़े सभी अपना, आंगना विद्यालय, विद्यालय चलो केंद्र, प्रयास केंद्र, बाल एवं दीदी की अनुदेशिकाओं ने स्थायी नियुक्ति के लिए बुधवार को पुरानी ठाकुरबाड़ी में बैठक की. इसके बाद शहर भर में प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे, जहां डीएम को मांगों का […]
बांका : बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत सर्वशिक्षा अभियान से जुड़े सभी अपना, आंगना विद्यालय, विद्यालय चलो केंद्र, प्रयास केंद्र, बाल एवं दीदी की अनुदेशिकाओं ने स्थायी नियुक्ति के लिए बुधवार को पुरानी ठाकुरबाड़ी में बैठक की. इसके बाद शहर भर में प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे, जहां डीएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में जिले भर से सैकड़ों की संख्या में अनुदेशकों ने हिस्सा लिया. अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान अनुदेशिकाओं ने नारे भी लगाये.
डीएम को दिये अपने ज्ञापन में अनुदेशिकाओं ने कहा है कि हम अनुदेशिका प्रशिक्षण प्राप्त कर उन बच्चों को जो विद्यालय से बाहर थे उन्हें साक्षर कर विद्यालय में नामांकन कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी, जिसे हमारे द्वारा निष्ठापूर्वक किया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार, किरण देवी, लक्ष्मी कुमारी, नीता सिन्हा, रेणु सिन्हा, नेहा कुमारी शुक्ला, निर्मला कुमारी, रंजु कुमारी, रेणु कुमारी, संगीता कुमारी, वंदना कुमारी, रंजना भारती, निवेदिता कुमारी एवं अभिलाषा कुमारी आदि शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement