बांका : बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली विभाग द्वारा जिले भर में मीटर लगाने का कार्य कराया जा रहा है. ताकि बिजली चोरी व लोग अपने आवश्यकता के अनुसार उर्जा का खपत कर सके. बुधवार को बाराहाट जेई निरंजन कुमार बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हारा गांव में मीटर लगवाने पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों ने मीटर लगाने की बात कर विरोध जताते हुए मीटर लगाने से मना कर दिया. इसके बाद जबरण ग्रामीणों ने आधा दर्जन मीटर को जप्त कर रख लिया.
जबकि इसके पूर्व भी मीटर लगाने लगे कर्मी को ग्रामीणों ने मीटर लगाने नहीं दिया था. जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी ने डीएम निलेश देवरे को इसकी जानकारी दी. जिस पर जिलाधिकारी ने स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुन: मीटर लगाने की बात कही. जिलाधिकारी के आदेशानुसार बुधवार को मीटर लगाने वाले कर्मी बुधवार को खड़हारा गांव पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कार्य मीटर लगाने से मना कर दिया.
इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और कुछ मीटर को जबरन ले लिया. इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी ने बाराहाट थाना में आवेदन देकर खड़हारा गांव निवासी मो समी आलम, मो इसाद, मो बाजीर, मो इरसाद, काशीनाथ चौधरी सहित 40 अज्ञात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए जबरन मीटर छीनने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचे की बात कहते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार गांव में मीटर लगाने के लिए कर्मी को भेजा गया था. जहां ग्रामीणों ने मीटर नहीं लगाने दिया और आधा दर्जन मीटर को जबरन रखते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया.