त्योहार. जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया बकरीद का पर्व, सौहार्द के लिए मांगी दुआ
Advertisement
शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गयी नमाज
त्योहार. जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया बकरीद का पर्व, सौहार्द के लिए मांगी दुआ जिले में हर्षोल्लास के साथ बकरीद पर्व मनाया गया. विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में सुबह से ही नमाज पढ़ने के लिए भीड़ लगी रही. समाज में शांित की स्थापना के लिए अल्लाह से दुआ की गयी. कटोरिया : कटोरिया एवं […]
जिले में हर्षोल्लास के साथ बकरीद पर्व मनाया गया. विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में सुबह से ही नमाज पढ़ने के लिए भीड़ लगी रही. समाज में शांित की स्थापना के लिए अल्लाह से दुआ की गयी.
कटोरिया : कटोरिया एवं चांदन प्रखंड क्षेत्र के सभी मसजिदों व ईदगाहों में मंगलवार को ईद-उल-जोहा बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गयी. इसमें सैकड़ों लोगों ने देश की तरक्की, अमन व चैन की दुआ की. नमाज के बाद सभी लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर बधाई दी. लोगों ने अपने घरों में बकरे की कुरबानी भी दी. कटोरिया मसजिद सहित चांदन, जयपुर, सूइया, कठौन, घोरमारा, घुमनी, बेहंगा, पचकठिया, तीनसीमानी, भोंड़ीसीमर, जेरूआ, सरकंडा, लहरनियां, बरगुनिया, ढोंडि़यातरी, चिंहुजोर, सरकंडा, हथियापाथर,
बलसारा, जिरोपहरी, कुरूमटांड़, गढ़ना आदि जगहों के मसजिदों व ईदगाहों में सद्भावपूर्ण माहौल में बकरीद की नमाज अदा की गयी. ओलमा काउंसिल बांका के जिलाध्यक्ष मुफ्ती मुहम्मद कमाल मुस्तफा एवं जिला सचिव मुफ्ती मुहम्मद मुस्तकीम अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि पर्व के माध्यम से एक-दूसरे के हित के लिए कुरबानी देने का संदेश मिलता है. कुरबान की याद में मनाये जाने वाला पर्व सद्भावपूर्ण माहौल में मना. बकरीद को लेकर क्षेत्र में जगह-जगह दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. क्षेत्र के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी इलाके का भ्रमण व गश्ती करते दिखे. इसमें एसडीपीओ पीयूष कांत, इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, जयपुर ओपीध्यक्ष मुरारी कुमार, कटोरिया बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विजय कुमार गुप्ता, चांदन बीडीओ श्याम कुमार, सीओ कौशल किशोर आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement