दुकान मालिक ने थाने में दिया आवेदन
Advertisement
बांका : एसपी आवास के सामने आभूषण दुकान से 10 लाख की चोरी
दुकान मालिक ने थाने में दिया आवेदन बांका : शहर के एसपी आवास के पास जिला परिषद मार्केट से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर 10 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान के मालिक खड़ियारा निवासी मो एहतेशाम आलम ने थाने में आवेदन देकर […]
बांका : शहर के एसपी आवास के पास जिला परिषद मार्केट से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर 10 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान के मालिक खड़ियारा निवासी मो एहतेशाम आलम ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बांका : एसपी आवास…
दुकान खोलने के बाद पता चला कि हुई है चोरी : थाने में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरा मोसेरा भाई मो जाफर हुसैन हमारा बिजनस पार्टनर है, सोमवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चला आया. सुबह जब वो 9.30 बजे के करीब दुकान पहुंचा तो देखा की शो-केस के सभी आभूषण गायब मिले. इसकी कीमत तकरीबन दस लाख रुपये है. दुकान के पश्चिमी दीवार के निचले हिस्से में सेंधमारी कर अज्ञात चोर ने दुकान में प्रवेश कर सभी आभुषण चोरी कर लिए.
इस घटना से पूर्व शहर के पुरानी बस स्टेंड के पास मां तारा बजाज मोटरसाइकिल शो-रूम के ऊपर स्थित एक ज्वेलरी दुकान से भी कुछ माह पूर्व अज्ञात लोगों के द्वारा सोने का हार चोरी कर लिये जाने का मामला आज भी लंबित है. इस संबंध में बांका थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
जिला परिषद मार्केट की घटना
इसी दुकान में हुई चोरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement