कटोरिया : गणेश चतुर्थी के मौके पर सोमवार को विघ्नहर्ता गणपति की पूजा अर्चना धूमधाम से शुरू हुई. प्रखंड के राधानगर, कठौन, गढ़ना, डुमरिया सहित अन्य जगहों पर गणपति की भव्य प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. पूजा पंडालों में दर्शन और पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. राधानगर बाजार के काली मंदिर परिसर में लगातार चौथे वर्ष गणपति पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां आयोजन को सफल बनाने में मुखिया नीरज कुमार के अलावा चंदन गुप्ता, वार्ड सदस्य अशोक मंडल, मुन्ना कुमार, अनीश कुमार, संतोष गुप्ता, ललन, पिंटू, चंदन मंडल, सुमित गुप्ता, हेमंत कुमार सुरेंद्र कुमार, विकास कुमार आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.
प्रतिमा स्थापित कर गणपति की हो रही पूजा
कटोरिया : गणेश चतुर्थी के मौके पर सोमवार को विघ्नहर्ता गणपति की पूजा अर्चना धूमधाम से शुरू हुई. प्रखंड के राधानगर, कठौन, गढ़ना, डुमरिया सहित अन्य जगहों पर गणपति की भव्य प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. पूजा पंडालों में दर्शन और पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. राधानगर […]
वहीं दूसरी ओर कठौन गांव के शिव मंदिर परिसर में भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गणेश पूजा का आयोजन स्थानीय लोगों के सहयोग से धूम-धाम से हो रहा है. सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणपति की प्रतिमा प्रतिष्ठापित की गई. इसके बाद यहां श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना हेतु जुटने लगी. आयोजन को सफल बनाने में दीपक चौधरी, बटन साह, प्रीतम चौधरी, अनिल चौधरी, सुनील चौधरी, आदित्य कुमार, राजा कुमार, कांग्रेस यादव आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.इसके अलावा गढ़ना गांव में भी धूमधाम से गणपति पूजा का आयोजन प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement