वाहनों की लगी कतार. वाहन पर लोड सामान बेच कर पेट पालने पर हुए मजबूर
Advertisement
दस दिनों से जाम में फंसे वाहन चालकों की जेब हो गयी खाली
वाहनों की लगी कतार. वाहन पर लोड सामान बेच कर पेट पालने पर हुए मजबूर रजौन : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर पिछले 10 दिनों से भारी मालवाहक वाहन फंसे हैं. वैसे तो बद से बदतर हो चुकी सड़क पर भारी मालवाहक वाहनों के आये दिनों फंसने के कारण जाम के नजारे यात्रियों सहित राहगीरों को […]
रजौन : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर पिछले 10 दिनों से भारी मालवाहक वाहन फंसे हैं. वैसे तो बद से बदतर हो चुकी सड़क पर भारी मालवाहक वाहनों के आये दिनों फंसने के कारण जाम के नजारे यात्रियों सहित राहगीरों को रुला देते थे. लेकिन उत्तर बिहार में आये बाढ़ ने इस कदर सड़क का तोड़ फोड़ किया कि भागलपुर से संपर्क ही भंग कर दिया. अब ऐसे में सड़क मार्ग पर वाहनों का काफिला पिछले 10 दिनों से फंसा हुआ है.
बता दें कि बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों की मालवाहक वाहनों का आवागमन इसी मार्ग से होता है. इधर करीब दो माह पूर्व सड़क निर्माण कंपनी द्वारा संझा से रजौन सीमा तक कार्य करने में परेशानी होने के कारण प्रशासन से विशेष गुहार लगाने के बाद धौनी होटल के समीप ही नो इंट्री लगाया गया है. इस महाजाम में भारी भरकम मालवाहक वाहनों की लंबी कतारें सड़क की दोनों ओर बौंसी से लेकर रैयपुरा तक लगी है. जाम मे फंसे वाहन चालक की परेशानी यह है कि खाने पीने सहित अन्य उपयोगी सामान भी खत्म हो चुके हैं. वाहन चालक अपने वाहन मालिकों से संपर्क स्थापित कर भोजन के लिए रकम मांगने को मजबूर है तो कई वाहन मालिक वाहन पर लोड छर्री छड़ सहित अन्य सामान भी बेच कर अपने पेट पालने को मजबूर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement