बौंसी : उपप्रमुख रामकिशोर घोष के दुमका रोड स्थित घर से हीरो पैसन प्लस बाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. घटना 30 अगस्त की है. इस बाबत उपप्रमुख ने बौंसी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है. हालांकि अभी तक बाइक का पता नहीं चल पाया है. चोरी की हो रही लगातार घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं.
लोडेड पिस्तौल के साथ दो युवक गिरफ्तार
बांका : पुलिस गिरफ्त में युवकबौंसी. बौंसी पुलिस ने बाजार से दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि गुरुवार की शाम एक दोपहिया वाहन पर दो युवक जा रहे थे. गश्ती वाहन को देख कर भागने लगे. उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों ही युवकों को बाराहाट थाना में ले जाकर पूछताछ की गयी. उनके पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया. दोनों कई अपराध में शामिल हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. उन लोगों की संलिप्तता बाइक की चोरी में हैं. उनसे कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं.
डीलर संघ ने की शोक सभा
बौंसी. जनविक्रेता संघ के प्रदेश महासचिव श्रीकांत लाभ के निधन पर डीलर संघ ने शोक प्रकट किया है. शोक सभा प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में सचिव विजय सिंह के आवास पर की गयी. शोक प्रकट करने वालों में सुबोध कुमार साह, महादेव किस्कु, युगल साह, फुटु चौधरी सहित अन्य शामिल हैं.