18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन की मांग को ले बीडीओ का घेराव

बांका : बीडीओ का घेराव करते ग्रामीण शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के वृद्धा पेंशन के लाभूकों ने शुक्रवार को प्रखंड प्रशासन की उदासीन रवैये को लेकर हो हंगामा करते हुए बीडीओ का घेराव किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विरनौधा, करसोप, पड़रिया, झखड़ा आदि पंचायतों के लाभूकों द्वारा पेंशन की मांग को […]

बांका : बीडीओ का घेराव करते ग्रामीण शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के वृद्धा पेंशन के लाभूकों ने शुक्रवार को प्रखंड प्रशासन की उदासीन रवैये को लेकर हो हंगामा करते हुए बीडीओ का घेराव किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विरनौधा, करसोप, पड़रिया, झखड़ा आदि पंचायतों के लाभूकों द्वारा पेंशन की मांग को लेकर प्रखंड में प्रदर्शन करते हुए बीडीओ दीना मुर्मू का घेराव किया. प्रदर्शन का नेतृत्व नारायण मंडल ने किया.

मौके पर लाभुक सुभाष मंडल, मेदो पासवान, कामा देवी, सोशीला देवी, गाया देवी, हीरा देवी, कंचन देवी, दिव्या देवी, चंचला देवी, परमेश्वरी देवी, लखपतिया देवी, कुंजलता देवी, कामनी देवी, हेमा देवी, सुभद्रा देवी, कालावती देवी आदि ने बताया कि गत 18 माह से वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिली है. बीडीओ द्वारा भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है जिससे हमलोगों के बीच भूखमरी की नौबत आ गयी है. बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. वहीं बीडीओ ने बताया कि लाभुकों को शीघ्र ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.

शिक्षिका के निधन पर शोक

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय छोटी भरतशिला के शिक्षिका वीणा कुमारी का गुरुवार को ईलाज के दौरान निधन हो गया वे 47 वर्ष की थी. शिक्षिका वीणा कुमारी के निधन पर शिक्षक वालेश्वर कुमार, अर्सफी मंडल, पंकज कुमार, अरविन्द पटेल, रमेश यादव, रीता कुमारी, खुशबू कुमारी आदि ने शोक व्यक्त किया.

लापता छात्र सुलतानगंज से बरामद

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के करंजा गांव स्थित श्रीकृष्णा मिशन आवासीय विद्यालय से लापता एक छात्र श्रवण कुमार को परिजनों ने शुक्रवार की सुबह सुलतानगंज स्टेशन पर से बरामद कर लिया. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनडीहा गांव के उमेश यादव ने अपने पूत्र श्रवण कुमार को श्रीकृष्णा मिशन आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाया था. जहां कुछ दिनों तक पढ़ाई करने के बाद मंगलवार की रात से ही वइ विद्यालय से लापता हो गया था. परिजनों ने खोजबीन कर निकाल लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें