कटोरिया : कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित जदयू कार्यालय परिसर में मंगलवार को पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने हेतु बैठक आयोजित हुई. पार्टी द्वारा प्रतिनियुक्त प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव चौधरी व प्रखंड पर्यवेक्षक उमेश यादव की उपस्थिति में विचार-विमर्श के बाद पंचायत अध्यक्षों का चयन किया गया.
प्रखंड के सोलह में से ग्यारह पंचायतों के पंचायत अध्यक्षों की घोषणा हुई. जिसमें कटोरिया धनंजय रमानी, कठौन उचेश्वर ठाकुर, देवासी मोहन दास, बड़वासिनी सिकंदर सिंह, मोथाबाड़ी प्रदीप यादव, हड़हार संजय तुरी, घोरमारा सुभाष साह, दामोदरा विनय चौधरी, जयपुर भृगुनाथ शर्मा, कटियारी सच्चिदानंद यादव व लकराम से संजय कुमार यादव को पंचायत अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया.
शेष पांच पंचायतों में बुधवार को पंचायत अध्यक्षों का चयन होगा. जिला संगठन सचिव सह विधानसभा प्रवक्ता दिनेश यादव ने बैठक में उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मौके पर पीठासीन पदाधिकारी शिवशंकर यादव, श्रीनिवास यादव, लक्ष्मीकांत यादव, सच्चिदानंद यादव, जदयू नेता प्रदीप कुमार गुप्ता, दिलीप यादव, बौंसी प्रखंड प्रमुख बाबुराम बासकी, अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह, ईश्वर यादव, सुरेश यादव, शिवनंदन यादव आदि मौजूद थे.