21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से हो रही शराब की तस्करी

बौंसी : बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी के बावजूद बौंसी प्रखंड क्षेत्र में शराब की बिक्री बंद नहीं हो पायी है. प्रखंड में इन दिनों शराब आसानी से उपलब्ध हो जा रही है. तस्करी के जरिये आ रहे शराब को रोक पाना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. शराब माफिया झारखंड से शराब लाकर यहां […]

बौंसी : बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी के बावजूद बौंसी प्रखंड क्षेत्र में शराब की बिक्री बंद नहीं हो पायी है. प्रखंड में इन दिनों शराब आसानी से उपलब्ध हो जा रही है. तस्करी के जरिये आ रहे शराब को रोक पाना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. शराब माफिया झारखंड से शराब लाकर यहां स्टॉक किये हुए हैं जो दोगुने कीमत पर उपलब्ध करा रहे हैं.
झारखंड का समीपवर्ती इलाका होने की वजह से पंजवारा के उस पार खटनई, श्यामबाजार होकर डांडे मार्ग, हंसडीहा, पोडै़याहाट एवं सरैयाहाट आदि जगहों से बेरोकटोक बाइक एवं चारपहिया वाहनों से शराब लाकर अपने गुप्त ठिकानों पर जमा कर लेते हैं. जिसे बाद में धीरे धीरे दोगुनी कीमत पर बेचा जाता है. जानकारी के अनुसार इन दिनों कई छोटे छोटे भेंडर तैयार हो गये हैं जो कुरियर का काम कर रहे हैं. प्रखंड के कई ढावों और घुघनी मुढ़ी की दुकानों पर शराब मिलने की बात कही जा रही है. मंदारहिल स्टेशन के समीप एक नास्ते की दुकान में तो रात के दस बजे के बाद शराब पीने वाले जुटते हैं और वहां पर देशी शराब पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. झारखंड बाॅर्डर पर उत्पाद विभाग के द्वारा बनाया गया बेरियर सिर्फ खानापूरी कर रहा है. ऐसे लोग जो झारखंड शराब पीने जाते हैं या वहां से शराब लेकर आते हैं उनकी मानें तो पंजवारा एवं भलजोर बॉर्डर पर तैनात होमगार्ड जवानों के सामने पार हो जाते हैं. बौसी में शराब की छोटी बोतल नीब्स की कीमत 250 से 300 रुपये तक में एवं बड़े बोतल सात से आठ सौ रुपये में मिल रहे हैं. कुछ युवक अब इस धंधे में उतर गये हैं जो हंसडीहा आदि जगहों से लोगों के आर्डर करने पर जाकर शराब लाकर दे देते हैं और इसके बदले उन्हें पांच सौ से एक हजार तक की कमाई हो जाती है. हालांकि उन्हें नहीं पता है कि इस छोटी सी कमाई के चक्कर में उनका पूरा कैरियर न बर्बाद हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें