21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल बंद : मरीज परेशान

मुसीबत. बांका वािसयों ने की अनुमंडलीय अस्पताल को चालू करने की मांग शहर के लोगों को इलाज कराने के लिए शहर से करीब पांच किमी दूर स्थित सदर अस्पताल जाना पड़ता है. वहां जाने के लिए शहर के मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ी समस्या तो रात के वक्त होती […]

मुसीबत. बांका वािसयों ने की अनुमंडलीय अस्पताल को चालू करने की मांग

शहर के लोगों को इलाज कराने के लिए शहर से करीब पांच किमी दूर स्थित सदर अस्पताल जाना पड़ता है. वहां जाने के लिए शहर के मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
सबसे बड़ी समस्या तो रात के वक्त होती है जब वहां तक पहुंचने के लिए कोई साधन नहीं मिलता है. जिले के प्रतिनिधियों के द्वारा बार बार यह घोषणा की जाती रही है कि जल्द ही अनुमंडल अस्पताल को चालू करवा दिया जायेगा जिससे की शहर के लोगों को इलाज कराने में आसानी हो.
बांका : सदर अस्पताल के आरंभ होने के साथ ही बाजार में चल रहे अनुमंडल अस्पताल को बंद कर दिया गया था. जनप्रतिनिधियों के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए बाजार से करीब पांच किमी की दूरी पर सौ सैय्या वाले जिला अस्पताल वनवाया गया था. हालांकि की जनप्रतिनिधि के द्वारा अनुमंडल अस्पताल को चालू रखने की घोषणा की गयी थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कर्मियों की कमी के कारण इसको बंद कर दिया.
क्या होती है परेशानी
अनुमंडल अस्पताल के बंद होने से बाजार वासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. दूर होने की वजह से करहरिया और नेहरू कॉलोनी के लोगों को और भी अधिक परेशानी होती है. दूर होने की वजह से वहां का भाड़ा भी अधिक लगता है. दिन में तो रिक्शा और ऑटो मिल जाता है लेकिन सबसे अधिक परेशानी रात के वक्त होती है जब अस्पताल तक पहुंचने के लिए कोई साधन नहीं मिलता है. रिक्शे से गांधी चौक से अस्पताल का भाड़ा करीब 30 रुपया है जबकि ऑटो से पांच रुपया है.
क्या कहते हैं लोग
बाजार के लोगों का कहना है कि अब नयी सरकार बनी है तो नयी पहल करते हुए अनुमंडल अस्पताल में कम से कम प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि गंभीर रुप से जख्मी या बीमारी वाले मरीज सदर अस्पताल पहुंचे और अन्य का इलाज यहां पर संभव हो क्योंकि गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल ले जाते-जाते कईयों की मौत हो जाती है.
क्या कहते हैं सीएस
इस संबंध में सीएस डाॅ सुधीर कुमार महतो ने कहा चिकित्सकों और कर्मियों की बहाली हुई है सरकार का आदेश आयेगा तो अनुमंडल अस्पताल को चालू कर दिया जायेगा, लेकिन अभी ऐसा कोई िनर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.
गांवों को शौचालय युक्त बनाने का कर रही है दावा
बांका अनुमंडल अस्पताल.
अनुमंडल अस्पताल में चलता है कार्यालय
अनुमंडल अस्पताल के भवन में इस वक्त स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यालय चलते हैं. यूनिसेफ, यक्ष्मा, कालाजार, ड्रग्स कार्यालय, खाद्य जांच कार्यालय, एसीएमओ कार्यालय आिद चलता है.
क्या कहते हैं विधायक
अनुमंडल अस्पताल को चालू कराने के लिए विधानसभा में मामला उठाया जायेगा. अगर सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है तो इसके लिए आंदोलन किया जायेगा. सदर अस्पताल के चालू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
राम नारायण मंडल, विधायक, बांका
शहर से पांच किमी दूर है सदर अस्पताल
अनुमंडल अस्पताल के बंद होने से होती है समस्या
करीब छह वर्ष पूर्व बंद हुआ था अनुमंडल अस्पताल
शदर अस्पताल के आरंभ होने के बाद कर्मियों की कमी के कारण बंद कर दिया गया था अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें