बांका : शहर में सड़क किनारे जाम न लगे व यातायात की समस्या को देखते हुए कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी व जिला प्रशासन ने फैसला लिया था कि सड़क किनारे या फूटपाथ पर लगने वाले दुकानों के लिए एक जगह का चयन किया जाये जहां ये लोग अपना दुकान लगा पायें और शहर को जाम की समस्या से निजात मिल सके.
जिसमें शहर के गांधी चौक समीप जेल गेट के सामने बने तालाब में मिट्टी भर कर हाट लगाने का प्रस्ताव तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश से उक्त तालाब में निर्देश जारी हुआ था. वैसे इस तालाब का निर्माण शहरी सौंदर्यीकरण के तहत जिले को मिला था. तत्कालीन एसडीओ के पहल से उक्त तालाब का निर्माण हुआ था और इसमें मछली पालन का कार्य किया जा रहा था. बाद में देख रेख के अभाव में उक्त तालाब का अस्तित्व धीरे धीरे धीमा पड़ गया. और जिला प्रशासन ने उक्त स्थल का चयन हाट के रूप में कर लिया, लेकिन आज तक इस तालाब में न ही मिट्टी भरी जा सकी जो उक्त स्थल पर हाट लगता.
वैसे वर्तमान में उक्त स्थल पर चार- पांच दुकानें लग रही है. बांकी जगह खाली है. जिसका उपयोग लोग शौच के लिए किया करते हैं. जिला प्रशासन चाहे तो उक्त (तालाब) गड्डों में मिट्टी भरवा कर हटिया के लिए लोगों को सुपुर्द कर सकते हैं. इससे शहर में लगने वाले सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं व अन्य दुकानों को यहां व्यवस्थित तरीके से स्थायी किया जा सकता है. दर्जनों फुटकर सब्जी िवक्रेताओं ने जिला प्रशासन से उक्त तालाब को भरवाकर यहां हाट लगाने की मांग की है.