शंभुगंज : शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के विरनौधा बहियार में खेतो में काम करने के दौरान हो रहे वर्षा के बीच वज्रपात से जख्मी विरनौधा पंचायत के पूर्व उपमुखिया उत्तम कुमार सिंह का सोमवार की शाम ही जेएलएनएमसीएच अस्पताल मायागंज भागलपुर में मौत हो गयी.
वे 35 वर्ष के थे मिली जानकारी के अनुसार शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के विरनौधा बहियार में विरनौधा गाँव के ही उत्तम कुमार सिंह पिता शंभु मंडल सोमवार को बहियार में खेतो में काम कर रहा था की तरके करीब तीन बजे वर्षा के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे उत्तम कुमार सिंह गंम्भीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंभुगंज में भरती कराया. जहां चिकित्सको ने उसका हालत गंम्भीर देख बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान जेएलएनएमसीएच भागलपुर में ही सोमवार की देर शाम उनका मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे एक पुर दो पुत्री व पत्नी सहित माता-पिता को छोड़ गये. इनकी मौत से गाँव में मातमी सन्नाटा छा गया है.