Advertisement
बांका : हादसे में दो लोगों की मौत
पंजवारा/बेलहर : जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. पंजवारा बाजार स्थित सोनी डिजिटल स्टूडियो के संचालक चंदन कुमार की सड़क हादसे में आकस्मिक मौत से पूरा बाजार शोक में डूब गया. वहीं बेलहर-साहेबगंज मुख्य मार्ग पर कब्रिस्तान पेकाहा मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के […]
पंजवारा/बेलहर : जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. पंजवारा बाजार स्थित सोनी डिजिटल स्टूडियो के संचालक चंदन कुमार की सड़क हादसे में आकस्मिक मौत से पूरा बाजार शोक में डूब गया. वहीं बेलहर-साहेबगंज मुख्य मार्ग पर कब्रिस्तान पेकाहा मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से साइकिल चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
मां के साथ भागलपुर जा रहे थे
स्टूडियो संचालक चंदन किसी काम के सिलसिले में शुक्रवार को अपनी मां के साथ भागलपुर जा रहा था. इस दौरान जगदीशपुर शराब फैक्टरी के पास पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दी. इसमें चंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं घायल मां को इलाज के लिये मायागंज भागलपुर भेजा गया. घटना की खबर जैसे ही पंजवारा बाजार पहुंची पूरे बाजार में शोक की लहर दौड़ गयी. शोक संवेदना प्रकट करने वालों में बबन चौबे, अजय कुमार, श्रवण भगत, अनिल भगत, गौरव कुमार, प्रभात भगत, उज्जवल, दिनेश आदि शामिल हैं.
दुकान का सामान लाने जा रहा था : दमजोर पंडित टोला के डोमन पंडित दुकान का सामान लाने के लिए साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान साहेबगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया.
उसके पीछे दूसरे साइकिल से आ रहे एक बच्चे को भी बोलेरो द्वारा झटका लग गया. इससे बच्चा पास के खेत में फेंका गया. लेकिन डोमन पंडित के सिर में चोट लगने से बुरी तरह से फट गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को थाना लाया. घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन थाना पहुंच गये जहां उसकी पत्नी पुष्पा देवी एवं छोटा बेटा सुरेंद्र कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. बेलहर मुखिया मुन्नी देवी एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा उसके आश्रितों को सरकार के द्वारा मिलने वाली मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement