बौंसी : शनिवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एएसआइ पीके बनर्जी ने बौंसी बस स्टैंड के समीप विदेशी शराब के साथ एक युवक को धर दबोचा. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एएसआइ दो चौकीदार अनुज व अवधेश के साथ बस स्टैंड के पास शराब लेकर आ रहे युवक का इंतजार कर रहे थे. कुछ ही देर बाद स्पलेंडर प्रो बाईक पर काले रंग की बैग में शराब लेकर बौंसी के पंडा टोला निवासी बबलु कुमार राउत आ रहा था.
पुलिस ने बाईक रुकवाकर बैग की तलाशी ली जिसमें झारखंड का लेबल लगा रायल स्टेग की 21 बोतल 180 एमएल वाली शराब बरामद की. युवक को गिरफ्तार कर शराब के साथ बौंसी थाना लाया गया. रविवार को युवक को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि पकड़े गये युवक पर एक्साईज एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.