बौंसी : जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार से हुए हंगामे के बाद शनिवार को डीएम के निर्देश पर विद्यालय बंद कराने की बात कही गयी थी. जिसको लेकर रविवार से अभिभावकों को वहां अध्यनरत छात्र छात्राओं को अपने घर ले जाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन रविवार को जब अभिभावक वहां पहुंचे तो वे लोग अपने बच्चों को घर नहीं ले जाने की बात और वहां पर मिटींग करने की बात पर अड़ गये. हालांकि हंगामे के बाद से शनिवार की देर शाम से ही विद्यालय में पांच महिला और पांच पुरुष कांस्टेबल की तैनाती कर दी गयी थी.
सुबह जब स्कूल से छात्र छात्राओं को घर भेजवाने में सहयोग करने बंधुआकुराबा ओपध्यक्ष पहुंचे तो अभिभावक अपने बच्चों को घर नहीं ले जाने की बात पर अड़े रहे. मालूम हो कि शनिवार की देर शाम एसडीओ के निर्देश पर नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति पर कुव्यवस्था फैलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी और विद्यालय में हंगामा कर रहे वैसे तत्वों को चिन्हित करने की बात बतायी गयी थी.
हंगामा कर रहे छात्र छात्राओं को अनुमंडलाधिकारी के निर्देश का भी कोई असर नहीं पड़ा जबकि देर शाम विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र भी नवोदय पहुंच कर आक्रोशित बच्चों को अपना आंदोलन समाप्त करने की बात कही थी. वहीं नवोदय विद्यालय के पटना संभाग के एसी दोपहर बाद विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस बीच अपने अपने बच्चों को घर ले जाने आये भारी संख्या में अभिभावक बच्चों को नहीं ले जाने और पूरे मामले की जानकारी की मांग करने लगे. जिसके बाद देर शाम एससी, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, ज्योतिष कुमार आदि ने अभिभावकों के साथ बैठक की. समाचार लिखे जाने तक मीटिंग चल ही रही थी.