धू-धू कर जलता वाहन.
Advertisement
वाहन में लगायी आग हंगामा . छात्र की मौत पर उबले परिजन
धू-धू कर जलता वाहन. बीच सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन करते लोग. भीड़ को हटाते पुलिसकर्मी. शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल में पिछले चार दिनों से बीमार चल रहे एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो जाने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने विद्यालय कैंपस में जाकर दो स्कूली वाहन को आग […]
बीच सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन करते लोग.
भीड़ को हटाते पुलिसकर्मी.
शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल में पिछले चार दिनों से बीमार चल रहे एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो जाने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने विद्यालय कैंपस में जाकर दो स्कूली वाहन को आग के हवाले कर दिया और अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
रजौन : प्रखंड मुख्यालय के करीब स्थानीय शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल में पिछले चार दिनों से बीमार चल रहे एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो जाने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने विद्यालय कैंपस में जाकर दो स्कूली वाहन को आग के हवाले कर दिया और अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. परिजन इतने उग्र थे कि विद्यालय भवन में आग लगाने का प्रयास कर रहे थे.
हालांकि थानाध्यक्ष की तत्परता के कारण व स्थानीय अभिभावक के प्रयास से विद्यालय भवन को आग लगने से बचाया जा सका. जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बस्ती निवासी बासुदेव चौधरी का पोता सजल कुमार व उसकी बहन राजनंदनी स्कूल में रहकर पढ़ाई करता था. सजल की तबीयत पूरी तरह बिगड़ गयी इसकी सूचना उसके दादा को दिये जाने के बाद स्कूल आये और उसे इलाज के लिए रजौन अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति और बिगड़ गयी जिसे रजौन अस्पताल के एंबुलेंस से भागलपुर ले जाया जा रहा था. इसके साथ दूसरी गाड़ी से स्कूल के निदेशक निलेश कुमार व कुछ शिक्षक भी जा रहे थे. मायागंज पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को विद्यालय लाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. फिर परिजनों ने भागलपुर-दुमका मार्ग को रजौन अस्पताल के पास जाम कर वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने सहित मुआवजे व कार्रवाई की मांग करने लगे.
मृतक के पिता मणिकांत चौधरी व माता संगीता देवी दिल्ली में रहते हैं. उन्हें घटना की जानकारी दिये जाने के बाद वो घर के लिए दिल्ली से चल पड़े है. परिजन का आरोप था कि चार दिनों से तबीयत खराब होने के बावजूद स्कूल प्रधान द्वारा शनिवार को जानकारी दी गयी. वहीं स्कूल प्रधान ने पूर्व में ही जानकारी देने की बात कही. थोड़ी देर बाद एसडीपीओ शशिशंकर, पुलिस निरीक्षक त्रिपुरारी सिंह, बाराहाट थानाध्यक्ष अजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, हालांकि एसडीपीओ के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement