Advertisement
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग पर स्थित सरकारी जमीन को कराया खाली पंजवारा : अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन दिनों दिन और कठोर होता जा रहा है. सोमवार को इसकी बानगी लोगों ने पंजवारा में देखी. बाराहाट प्रखंड क्षेत्र में चलायी जा रही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान सोमवार को पंजवारा में जारी रहा. सीओ दीपक कुमार के […]
पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग पर स्थित सरकारी जमीन को कराया खाली
पंजवारा : अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन दिनों दिन और कठोर होता जा रहा है. सोमवार को इसकी बानगी लोगों ने पंजवारा में देखी. बाराहाट प्रखंड क्षेत्र में चलायी जा रही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान सोमवार को पंजवारा में जारी रहा. सीओ दीपक कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग पर स्थित अतिक्रमित सरकारी जमीन को खाली कराने का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा. पुलिस ने जेसीबी के सहयोग से मुख्य मार्ग के किनारे बनाये गये नाला को फिलवक्त सरकारी जमीन का हिस्सा मानते हुए पूर्ण रूप से खाली करा लिया.
हालांकि सीओ दीपक कुमार ने बताया कि आने वाले कुछ एक दिनों में सरकारी अमीन द्वारा बिहार सरकार की जमीन को चिन्हित किया जायेगा. इसके बाद पुन: अभियान चला कर अतिक्रमण खाली कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement