बांका : अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरामा में लगे जाम में फंसे कांवरियों को जाम से निकालना स्थानीय एक व्यक्ति को काफी महंगा पड़ गया जब उसी मार्ग से होकर गुजर रहे जिलाधिकारी ने देखा की एक व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर चमका रहा है. उसे गार्ड द्वारा हिरासत में लेकर बांका थाना को सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार डुमरामा के प्रकाश यादव को उस वक्त नहीं रहा गया जब उसने देखा की रविवार को सामवारी का जल उठाने के लिए कांवरिया जा रहे है.
लेकिन जाम में वो फंसे हुए है. इस पर उसने जाम को हटाने के लिए अपने हाथ में एक डंडा लेकर जाम में फंसे वाहनों को साइड करवा कर जाम हटाने का प्रयास कर रहा था लेकिन जिलाधिकारी ने उस व्यक्ति को डंडा चमकाते देखा तो उन्हें लगा की शायद वह जाम में लगे वाहनों से अवैध वसूली कर रहा है.