बांका : बांका से देवघर तक रेल सेवा आरंभ होने के बाद से ही यह कयास लगाये जा रहे थे कि इस बार सावन माह में बांका जंकशन गुलजार रहेगा. रेलवे की मानें तो मेला को देखते हुए बांका जंकशन होते हुए एक नहीं बल्कि दो नयी ट्रेनें चलेंगी. इसमें एक एक्सप्रेस व एक सवारी गाड़ी है. बांका स्टेशन प्रबंधक एस खाका ने बताया कि गाड़ी संख्या 05009 गोरखपुर-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन 10.30 बजे भागलपुर से खुलेगी और 12.40 में बांका पहुंचेगी.
10 मिनट के ठहराव के बाद यह देवघर के लिए रवाना हो जायेगी. यह ट्रेन शुक्रवार और शनिवार को छोड़ कर सभी दिन चलेगी. देवघर पहुंचने के बाद यह ट्रेन झाझा होते हुए गोरखपुर चली जायेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 00752 सवारी गाड़ी सुलतानगंज से सुबह 7.30 बजे खुलेगी. वह 8.10 बजे भागलपुर होते हुए 10.15 बजे बांका पहुंचेगी. पांच मिनट रूकने बाद यह 10.20 बजे देवघर के लिए प्रस्थान करेगी. सवारी गाड़ी संख्या 00571 तीन बजे देवघर से खुलेगी और 4.35 बजे बांका पहुंचेगी. पांच मिनट के बाद यह ट्रेन भागलपुर होते हुए सुलतानगंज के लिए रवाना होगी.