18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घघरीजोर स्कूल के एचएम की पिटाई

कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित घघरीजोर गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध मिश्रा की गांव के ही एक व्यक्ति ने बेरहमी से पिटाई कर दी. किसी तरह से जान बचा कर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे प्रधानाध्यापक चोटिल हालत में रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक डॉ नरेश प्रसाद […]

कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित घघरीजोर गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध मिश्रा की गांव के ही एक व्यक्ति ने बेरहमी से पिटाई कर दी. किसी तरह से जान बचा कर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे प्रधानाध्यापक चोटिल हालत में रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक डॉ नरेश प्रसाद ने उनका प्राथमिक उपचार किया. पीड़ित प्रधानाध्यापक सुबोध मिश्रा अमरपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव के रहने वाले हैं.

उन्होंने घघरीजोर गांव के बगल के गांव उखरिया में ही डेरा रखा है. शिक्षक ने बताया कि सोमवार को स्कूल में छुट्टी के बाद वे डेरा जा रहे थे. तभी बीच सड़क पर खड़ा नशे में धुत योगेंद्र यादव ग्राम हेंठ घघरीजोर ने उन्हें रोका. साथ ही गाली-गलौज करते हुए कहा कि बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि क्यों नहीं बांट रहे हैं. यह कहते हुए मुक्का व लात से बेरहमी से पिटाई करने लगा. जान मारने की धमकी भी दी. मारपीट से बचाने वाले ग्रामीणों को भी धक्का देकर भगा दिया.

घटना के संबंध में थाना में आवेदन दिया गया है. पीड़ित शिक्षक काफी दहशत में हैं. उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति हेतु आधे बच्चों की राशि विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस कारण ही वितरण नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें