अमरपुर : बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ बुधवार की शाम अमरपुर बस स्टैंड पर माले कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. भाकपा माले नेता अमित भगत के नेतृत्व में युवाओं ने राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रसासन का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अमरपुर में रालोसपा नेता व पूर्व मुखिया राजीव भगत एवं बौंसी में दिलीप पंजियारा की हत्या के साथ प्रतिदिन बिहार में किसी न किसी तरह की हत्या,
बलात्कार, लूट के मामले सामने आ रहे हैं. इन अपराधों पर लगाम लगाने में सरकार विफल साबित हो रही है. सरकार ने सुशासन का नारा लगा कर चुनाव में जीत हासिल की. सत्ता में आने के बाद सरकार ने जनता को उसी हालत में छोड़ दिया एवं नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का सपना देखते हुए पूरे देश का दौरा कर रहे है.
राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. माले नेता ने कहा की रालोसपा नेता व पूर्व मुखिया राजीव भगत की हत्या हुए एक सप्ताह बीत चुका है फिर भी पुलिस हाथ पे हाथ रखकर बैठी है. भगत के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग प्रसासन से की है. अन्यथा जिला स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. पुतला दहन में निरंजन तांती, पैरु दास, बिक्कु भगत, बासुकी भगत, मोनू भगत आदि लोग शामिल थे.