25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के ठहराव के लिए होगा आंदोलन

बैठक. केसरियानाथ महादेव स्थान के समीप पिपराडीह हॉल्ट स्थापित करने की मांग बांका जसीडीह रेलखंड पर बांका जंकशन से 4 किलोमीटर आगे केसरियानाथ महादेव स्थान के समीप पिपराडीह हॉल्ट स्थापित किये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों के ग्रामीण आंदोलन पर उतारू हैं. बांका : केसरियानाथ महादेव स्थान के समीप पिपराडीह […]

बैठक. केसरियानाथ महादेव स्थान के समीप पिपराडीह हॉल्ट स्थापित करने की मांग

बांका जसीडीह रेलखंड पर बांका जंकशन से 4 किलोमीटर आगे केसरियानाथ महादेव स्थान के समीप पिपराडीह हॉल्ट स्थापित किये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों के ग्रामीण आंदोलन पर उतारू हैं.
बांका : केसरियानाथ महादेव स्थान के समीप पिपराडीह हॉल्ट स्थापित किये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों के ग्रामीण आंदोलन पर उतारू हैं. उनके आंदोलन की शुरुआत इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू होने के पहले ही दिन से हो चुकी है. इस दिन उन्होंने डीएमयू ट्रेन को रोक कर अपने रुख का संकेत दिया था. क्षेत्र के लोग इलाके के आधे दर्जन गांव के ग्रामीणों को एकजुट कर इस आंदोलन को वृहत् स्वरूप और गति देने की तैयारी में हैं.
इसके लिए विगत रविवार को ही एक बैठक आयोजित की गयी थी. लेकिन बैठक में ज्यादातर ग्रामीणों के नहीं आ पाने की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया. पुनः क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक कर इस रेलखंड पर बांका ककवारा के बीच पिपराडीह में हॉल्ट की स्थापना की मांग रेल प्रशासन से की है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बांका जंकशन के बाद ककवारा हाल्ट से पहले बीच में पड़ता है. इस क्षेत्र में करीब दो दर्जन गांव हैं. बांका के बाद करीब 10 किलोमीटर पर ककवारा हॉल्ट है. बीच में ट्रेन का कहीं कोई ठहराव नहीं है. क्षेत्र में सघन आबादी है जो दर्जनों गांवों में निवास करते हैं. बांका या ककवारा से चलकर उनके गांव पहुंचने में लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. केसरिया नाथ महादेव स्थान के समीप पिपराडीह में ट्रेन का ठहराव होने से इस क्षेत्र में स्थित कानीगड़िया, कोरियंधा, ताराचंद, डांडा, भेलाए, चुटिया, लीलावरन, जनकपुर, गलगला, भूलनीबांध, रतोठिया, धूलिया तथा भलवादमगी आदि गांवों की हजारों की आबादी लाभान्वित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें