चार ग्राहकों ने खाते से रुपये गायब होने की दर्ज की शिकायत
Advertisement
ग्रामीण बैंक के कई ग्राहकों के खाते से रुपये गायब
चार ग्राहकों ने खाते से रुपये गायब होने की दर्ज की शिकायत लाखों की हेराफेरी का अनुमान पंजवारा : बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पंजवारा में एक साथ कई ग्राहकों के बचत खाते से रुपये गायब हैं. मामले के उजागर होने से बैंक कर्मियों के साथ-साथ कई ग्राहक सकते में हैं. सोमवार को बैंक कार्य अवधि […]
लाखों की हेराफेरी का अनुमान
पंजवारा : बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पंजवारा में एक साथ कई ग्राहकों के बचत खाते से रुपये गायब हैं. मामले के उजागर होने से बैंक कर्मियों के साथ-साथ कई ग्राहक सकते में हैं. सोमवार को बैंक कार्य अवधि होने से इस मामले पर दिन भर बैंक में गुपचुप तरीके से कई ग्राहकों के साथ शाखा प्रबंधक द्वारा मामले को मैनेज करने का प्रयास किया गया. लेकिन शिकायत करने वाले खाता धारकों की संख्या एक-एक कर बढ़ती चली गयी और मामले को तूल पकड़ता देख शाखा प्रबंधक ने इसकी जांच की बात कह कर ग्राहकों से पीछा छुड़ाने का प्रयास किया.
क्या है मामला
बिहार ग्रामीण बैंक पंजवारा के एक ग्राहक प्रेम कुमार द्वारा सोमवार को जब बैंक पहुंच कर अपने खाता से एक लाख पचास हजार रुपये निकासी के लिए फॉर्म भर कर दिया तो पता चला की उनके खाता में पैसा ही नहीं है. जबकि उनके पासबुक पर राशि अंकित थी. थोड़ी देर बाद श्याम यादव 20000 रुपये की निकासी के लिए आये तो उन्हें भी बताया गया की उनके पास बुक में पैसा नहीं है. वहीं एक महिला मंजू देवी ने भी शाखा प्रबंधक से मिल कर अपने बचत खाता से दस हजार रुपये गायब होने की शिकायत की.
कैशियर बिना बताये हैं गायब
ग्राहक के बचत खाता से रुपये गायब होने की खबर के पूर्व ही बैक में कार्यरत कैशियर बिना किसी सूचना के गायब है. जानकार बताते हैं कि कैशियर विगत एक माह से बैंक नहीं आ रहे हैं. इस कांड के पूर्व भी बैंक कार्य अवधि में कई कर्मी द्वारा अनावश्यक कार्य में शामिल होने को लेकर कई ग्राहकों ने शिकायत समय-समय पर की है. लेकिन इन सबके बावजूद ना तो अब तक किसी कर्मी पर विभागीय कार्रवाई हुई है और ना तो बैंक कर्मी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाने को तैयार है.
कहते हैं बैंक प्रबंधक
कैशियर बलजीत कुमार बीते शुक्रवार से बिना किसी सूचना के बैंक नहीं आ रहे हैं. अब तक कुल चार ग्राहकों ने रुपये गायब होने की शिकायत की है. खातों से कितनी राशि की हेरा फेरी हुई है इस बारे में अनुमान लगाना अभी कठिन है. इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. पूरे मामले की छानबीन करायी जायेगी. जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.
दिलीप रजक, प्रबंधक, ग्रामीण बैंक शाखा पंजवारा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement