श्रावणी मेला. कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
Advertisement
दस दिनों में पूरी करें तैयारी
श्रावणी मेला. कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम डीएम ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण श्रद्धालु मोबाइल से ले सकेंगे कांवरिया पथ की जानकारी सभी जानकारी इंटरनेट परलोड करने का निर्देश बेलहर में नये पथ से चलने की होगी व्यवस्था सीसीटीवी से होगी निगरानी कटोरिया/चांदन/बेलहर : श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा […]
डीएम ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण
श्रद्धालु मोबाइल से ले सकेंगे कांवरिया पथ की जानकारी
सभी जानकारी इंटरनेट परलोड करने का निर्देश
बेलहर में नये पथ से चलने की होगी व्यवस्था
सीसीटीवी से होगी निगरानी
कटोरिया/चांदन/बेलहर : श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेने के लिए डीएम ने अधिकारियों की टीम के साथ धौरी से दुम्मा तक कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेला की सारी तैयारियों को दस दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में पहुंचने वाले देश-विदेश के सभी तीर्थयात्रियों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
श्रावणी मेला में पहुंचने वाले देश-विदेश के सभी तीर्थयात्रियों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. मेला की सारी तैयारियों को दस दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया गया है. कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उक्त बातें शुक्रवार को डीएम डाॅ निलेश देवरे ने इस वर्ष कच्ची कांवरिया पथ का पहली बार निरीक्षण करने के दौरान कही. आगामी 20 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी हेतु डीएम ने धौरी (मुंगेर-बांका बॉर्डर) से लेकर दुम्मा (झारखंड बॉर्डर) तक कांवरिया मार्ग का जायजा लिया. उन्होंने बिहार-झारखंड के बॉर्डर स्थित दुम्मा में बिहार-द्वार को आकर्षक व भव्य बनाने को कहा. डीएम ने कांवरिया पथ को सुगमतापूर्वक पैदल चलने लायक बनाने के साथ-साथ सभी सरकारी धर्मशालाओं का रंग-रोगन, साफ-सफाई, शौचालय व स्नागार की सुविधाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. कांवरिया पथ में पेयजल, शौचालय, ठहराव, बिजली, स्वास्थ्य, सुरक्षा सहित सभी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. कच्ची कांवरिया पथ को अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्देश डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों को दिया. इस क्रम में जगह-जगह डीएम का काफिला रूका. इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस अमन समीर,
ओएसडी सह डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, एडीएम एमएच रहमान, एसडीपीओ पीयूष कांत, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव पांडेय, जेई ऋषिकेश गुप्ता, पथ निर्माण विभाग के इइ अमोल कुमार, सिंचाई विभाग के उमेश कुमार, कटोरिया बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विजय कुमार गुप्ता, चांदन बीडीओ श्याम कुमार, सीओ कौशल किशोर, चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement