21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में दिनदहाड़े केनरा बैंक से 3.51 लाख की लूट, फायरिंग

चार हथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम अपराधियों ने भागते वक्त मकान मालिक को मार कर किया घाटल बांका : बेहद फिल्मी अंदाज में चार अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को बांका सदर थाना क्षेत्र के कटेली मोड़ स्थित केनरा बैंक की शाखा से 3 लाख 51 हजार रुपये लूट लिये. लूटपाट के बाद सभी […]

चार हथियारबंद अपराधियों ने

दिया वारदात को अंजाम
अपराधियों ने भागते वक्त मकान मालिक को मार कर किया घाटल
बांका : बेहद फिल्मी अंदाज में चार अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को बांका सदर थाना क्षेत्र के कटेली मोड़ स्थित केनरा बैंक की शाखा से 3 लाख 51 हजार रुपये लूट लिये. लूटपाट के बाद सभी अपराधी अलग-अलग रास्तों से होकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजीव रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि शंकर कुमार व आरक्षी उपाधीक्षक मुख्यालय डीएन पांडेय बड़ी संख्या में कनीय अधिकारियों व सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
ग्राहकों को हथियार दिखा कमरे में किया बंद : मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे के आसपास चार अज्ञात अपराधी दो बाइक पर सवार होकर बलियामाहरा की ओर से आये और आराम से बैंक के अंदर प्रवेश कर गये. केनरा बैंक बलियामाहरा रोड में रघुनंदन चौधरी के मकान में
चलती है.
बांका में दिनदहाड़े…
नीचे मकान मालिक की किराना की दुकान है. जिस वक्त अपराधी बैंक के अंदर घुसे उस वक्त शाखा प्रबंधक रत्नेश कुमार, कैशियर स्वाति सिंह, एक चतुर्थवर्गीय कर्मी तथा गार्ड सुरेश यादव बैंक में मौजूद थे. उस वक़्त करीब एक दर्जन ग्राहक भी बैंक में मौजूद थे.
अपराधियों ने बैंक में घुसते ही सभी ग्राहकों को हथियारों का भय दिखा कर एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में उन्होंने कैशियर तथा शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट करते हुए उनसे बैंक का चेस्ट खुलवाया तथा वहां मौजूद 2 लाख 71 हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद उन्होंने कैश काउंटर पर धावा बोला जहां से उन्हें 80 हजार रुपये हाथ लगे.
मकान मालिक को पिस्तौल के बट से मार कर किया जख्मी
बैंक में लूटपाट कर अपराधी जब बैंक से बाहर निकल रहे थे, तभी मकान मालिक रघुनंदन चौधरी से उनका आमना-सामना हो गया. दरअसल मकान मालिक को भनक लग गयी कि बैंक में कुछ गड़बड़ चल रहा है. वह स्थिति को देखने के लिए ऊपर चढ़ रहे थे, लेकिन तभी अपराधी लूटपाट कर वापस भाग रहे थे. उन्होंने दो लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन उनमें से एक ने पिस्तौल के बट से उनके सिर पर दे मारा, जिससे वह जख्मी हो गये.
स्थिति का लाभ उठाते हुए अपराधी भाग निकले. भागते हुए उन्होंने फायरिंग भी की लेकिन मकान मालिक बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर एसपी राजीव रंजन अधिकारियों और सुरक्षाबलों की फौज लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले थे.
उनकी धर-पकड़ के लिए जिले भर में हाइ अलर्ट कर दिया गया. बताया गया कि मकदूमा से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस को इस मामले में असली अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें