14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला के पूर्व चलेगी ट्रेन : डीआरएम बांका-देवघर रेलखंड

डीआरएम ने किया बांका जंकशन का निरीक्षण कहा, हो चुकी है मालदा डिवीजन की ओर से सभी तैयारियां पूरी बांका : भागलपुर हंसडीहा एवं बांका देवघर रेल लाइन मार्ग का निरीक्षण बुधवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम मोहित सिन्हा के द्वारा किया गया. डीआरएम दिन के करीब 2 बजे सैलून में सवार होकर बांका स्टेशन […]

डीआरएम ने किया बांका जंकशन का निरीक्षण

कहा, हो चुकी है मालदा डिवीजन की ओर से सभी तैयारियां पूरी
बांका : भागलपुर हंसडीहा एवं बांका देवघर रेल लाइन मार्ग का निरीक्षण बुधवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम मोहित सिन्हा के द्वारा किया गया. डीआरएम दिन के करीब 2 बजे सैलून में सवार होकर बांका स्टेशन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने स्टेशन परिसर में घूम-घूम कर यात्रियों को हो रही परेशानी सहित स्टाफ क्वार्टर में भी जाकर उनके परिवारों से समस्याओं को सुना. महिलाओं ने बताया कि क्वार्टर में सबसे अधिक समस्या पानी की है. क्वार्टर में कहीं भी पानी की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे महिलाओं को स्नान एवं अन्य कार्य करने में काफी परेशानी होती है.
क्वार्टर के नजदीक दो चापाकल होने से एक कई माह से खराब पड़े हुए हैं जबकि दूसरे चापाकल की भी हालत ठीक नहीं है. इस पर डीआरएम ने साथ चल रहे इंजीनियर से कहा कि जल्द से जल्द चापाकल ठीक कराएं साथ ही स्टेशन परिसर में जो पानी के टैंक हैं उससे क्वार्टर में कनेक्शन करने की बात कही. जिस पर इंजीनियर ने कहा कि कनेक्शन करने में लगभग 10 लाख रुपये का खर्च आएगे. यह सुनने के बाद डीआरएम चुप हो गये. वहीं स्टाफ क्वार्टर जाने वाले क्षतिग्रस्त रोड को देख कर उन्होंने कहा कि रोड में जो भी दरार आ गई है उन्हें सिर्फ सोलिंग कर भर दें नए रोड के निर्माण की आवश्यकता नहीं है. स्टेशन के बाहरी भाग की चारदीवारी नहीं रहने पर उन्होंने निर्देश दिया की चारदीवारी का निर्माण नहीं कराना है बल्कि कटीले तारों से रेलवे का पाया बीच बीच में देकर घेराव करें. साथ ही परिसर के अंदर बिजली पोलों पर ट्यूबलाइट लगाने एवं स्ट्रीट लाइट को चालू करने का भी निर्देश इलेक्ट्रिकल विभाग को दिया. बांका देवघर रेल लाइन परियोजना के चालू होने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे डिविजन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आसनसोल डिवीजन के तरफ से हीं लेट है जैसे ही उनकी तैयारी पूरी हो जाएगी वैसे ही उक्त रेलखंड पर परिचालन शुरू हो जाएगा. इसमें समय एक सप्ताह भी लग सकता है और एक माह भी कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला शुरू होने के पूर्व उक्त रेलखंड पर परिचालन शुरू होने की प्रबल संभावना है. इस मौके पर डीआरएम के साथ चल रहे रेलवे के सभी विभागों के हेड, बांका स्टेशन मास्टर सोहराय खाखा, कुंजबिहारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें