मेवा लाल मिश्र नेवा लाल मंडल उच्च विद्यालय चंगेरी मिर्जापुर के 4 छात्र-छात्राओं ने जिला टॉप 15 में बनायी जगह
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा : जिला टॉपरों के घरों में जश्न
मेवा लाल मिश्र नेवा लाल मंडल उच्च विद्यालय चंगेरी मिर्जापुर के 4 छात्र-छात्राओं ने जिला टॉप 15 में बनायी जगह बांका : आम तौर पर जिले के विद्यार्थी और अभिभावक मैट्रिक परीक्षा के इस वर्ष के परिणाम से खुश नहीं है. लेकिन इससे इतर इस वर्ष के मैट्रिक परीक्षा परिणाम ने बांका जिले को दो […]
बांका : आम तौर पर जिले के विद्यार्थी और अभिभावक मैट्रिक परीक्षा के इस वर्ष के परिणाम से खुश नहीं है. लेकिन इससे इतर इस वर्ष के मैट्रिक परीक्षा परिणाम ने बांका जिले को दो स्टेट टॉपरों का तोहफा दिया. जिससे इन छात्र-छात्राओं के परिवारों समेत जिले भर में खुशी व्याप्त है.
ज्ञात हो कि इस वर्ष स्टेट टॉप टेन की सूची में तृतीय स्थान प्राप्त दिव्य ज्योति जिले के पंजवारा स्थित नयानगरी गांव की रहने वाली है. जबकि पांचवां स्थान प्राप्त अभिषेक कुमार धोरैया प्रखंड के रिफायतपुर गांव का रहने वाला है. दोनों आवासीय विद्यालय सिमुलतला के विद्यार्थी हैं. उन्होंने क्रमश: 481 एवं 478 अंक प्राप्त कर बांका जिले का राज्य स्तर पर मान बढ़ाया. न सिर्फ उनके परिवारों बल्कि समाज में सोमवार को भी उनकी सफलता पर जश्न का सिलसिला कायम रहा. इधर जिले के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहराया. जिले के 15 टॉपरों में जीएन हाई स्कूल पीपरा, चंगेरी मिर्जापुर, एमएमकेजी हाई स्कूल चांदन, हाई स्कूल लौगांय, हाई स्कूल विश्वासपुर, हाई स्कूल सलेमपुर, बटसार हाई स्कूल, सिंहनान हाई स्कूल, उपरामा हाई स्कूल, हाई स्कूल पटवा श्रीपाथर तथा हाई स्कूल जबड़ा विशनपुर के विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं. मेवा लाल मिश्र नेवा लाल मंडल हाई स्कूल चंगेरी मिजापुर के 4 छात्र – छात्राएं जिला टॉपरों की सूची में शामिल है. इस स्कूल के पीयूष कुमार तथा जीएन हाई स्कूल पीपरा के नीतीश कुमार को एक समान 429 अंक मिले हैं. ये दोनों जिला टॉपर हैं. दूसरे स्थान पर चंगेरी मिर्जापुर की छात्रा कोमल कुमारी तथा एमएमकेजी हाई स्कूल चांदन के छात्र अजीत आनंद 427 – 427 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. तीसरे स्थान पर चंगेरी मिर्जापुर की छात्रा कोमल कुमारी का नाम है जिसे 423 अंक प्राप्त हुए है. इसी स्कूल के सूरज कुमार 415 अंकों के साथ जिले में14वें स्थान पर है. जिला टॉपरों के घरों में जश्न का माहौल है. जश्न सफलता के साथ – साथ बेहद विरल परिणाम के बावजूद सफलता का परचम लहराने के लिए भी है. परिवार के साथ – साथ समाज के लोगों ने भी इन सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके बेहतर भावी जीवन की शुभकामनाएं दी है. चंगेरी मिर्जापुर के छात्र-छात्राओं के इस परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर शिक्षक अभय कुमार के अलावा अविनाश कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement