Advertisement
मो कामिल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी
हत्या के पीछे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला : पुलिस बांका : बुधवार को हुए बांका सदर थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित एक ऑटो गैरेज के मालिक मो कामिल 25 की हत्या की गुत्थी बांका पुलिस ने सुलझा ली है. मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने शुक्रवार को बताया कि तराना खातून एवं उसकी […]
हत्या के पीछे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला : पुलिस
बांका : बुधवार को हुए बांका सदर थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित एक ऑटो गैरेज के मालिक मो कामिल 25 की हत्या की गुत्थी बांका पुलिस ने सुलझा ली है. मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने शुक्रवार को बताया कि तराना खातून एवं उसकी मां बेगरुन खातून व उसके आशिक मो शाहनवाज एवं मो कौसर सहित दो अन्य ने मिल कर मो कामिल की हत्या सुनियोजित तरीके से बुधवार की देर रात मुढ़हरा हॉल्ट के समीप कतरिया नदी में कर दी थी. तलाकशुदा तराना खातून जो नयाटोला नवटोलिया गांव की रहने वाली है का नाजायज संबंध खड़िहारा निवासीमो शाहनवाज एवं मो कौसर से था. इसके बाद उक्त लड़की ने नया संबंध खड़िहारा निवासी मो कामिल से बनाया.
यह लड़की के पहले आशिक को नागवार गुजरा और पूर्व आशिक एवं तराना खातून व मां ने योजना कर बुधवार की रात मो कामिल को बुलाया. कामिल के पास उस रात 40 हजार रूपये भी थे. रूपये को तराना खातून ने अपने कब्जे में लिया और फिर सभी सात लोगों ने मिल कर उसकी हत्या कुल्हाड़ी से कर लाश को कतरिया नदी में फेंक दिया. गुरुवार को जब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाना को दी तो मामला दर्ज करने के बाद अवर निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. जांच में पता चला कि मो कामिल की मौत अवैध संबंध की वजह से हुई है.
हत्या की प्राथमिकी मृतक के भाई मो मुराद द्वारा करायी गयी. प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद किया गया था. जिसमें से 5 की गिरफ्तारी गुरुवार को ही कर ली गयी थी. शेष दो अभियुक्त पुलिस की गिरफ्तर से बाहर हैं. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. अनुसंधान में रणधीर कुमार सिंह एवं अन्य की भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement