चांदन : इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय चांदन का भवन निर्माण का कार्य पिछले तीन माह पहले ही पूरा किया जा चुका है. लेकिन संवेदक एवं प्रधानाध्यापिका के बीच उत्पन्न विवाद का खामियाजा चांदन की छात्राएं सहने को विवश हैं. लाखों रुपये खर्च किये जाने के बाद निर्मित यह भवन शोभा मात्र की वस्तु बन कर रह गयी है.
विद्यालय भवन निर्माण करने वाले संवेदक का कहना है कि प्रधानाध्यापिका द्वारा भवन को हैंड ओवर नहीं लिया जा रहा है. इस एवज में पचास हजार रुपये की मांग किये जाने का भी आरोप संवेदक लगा रहे हैं. इधर प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य अभी आधा-अधूरा ही है.
संवेदक द्वारा नो-ऑब्जेक्शन लिख कर मांगा जा रहा है. निर्माण कार्य का वर्क प्लान भी संवेदक नहीं दिखा रहा. जिससे पता चल सके कि कौन-कौन सा कार्य अभी बाकी रह गया है. प्रधानाध्यापिका ने पैसे मांगने के आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दे दी गयी है.