25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनी में दिखेगी उन्नत कृषि की झलक

बौंसी: आज से शुरू होने वाले मंदार महोत्सव के लिए कृषि प्रदर्शनी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये करीब 250 किसानों ने अपने विशिष्ट कृषि उत्पादों को लाकर यहां जमा किया है. प्रखंड क्षेत्र के ललमटिया निवासी पुरुषोत्तम पांडे, कलडुआ के मनोज किस्कू, सिरांय के उपेंद्र मंडल, खड़हरा […]

बौंसी: आज से शुरू होने वाले मंदार महोत्सव के लिए कृषि प्रदर्शनी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये करीब 250 किसानों ने अपने विशिष्ट कृषि उत्पादों को लाकर यहां जमा किया है. प्रखंड क्षेत्र के ललमटिया निवासी पुरुषोत्तम पांडे, कलडुआ के मनोज किस्कू, सिरांय के उपेंद्र मंडल, खड़हरा के मो जफीर के द्वारा बड़े-बड़े आकार का गोल व लंबा कद्दू आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बेगपुर निवासी मो मुशर्फ ने पेड़ पर फलने वाले कद्दू को प्रदर्शनी में लाया. इन्होंने बताया कि सबौर स्थित एक नर्सिग होम से इसे लाया गया था. इसमें करीब 25 से 30 कद्दू फलते हैं जो सामान्य कद्दू से ज्यादा स्वादिष्ट होता है. इसे देखते ही कृषि प्रदर्शनी में देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऊपरनिमा निवासी अमरकांत मांझी, माधोपुर के राकेश मंडल द्वारा अच्छे किस्म के ईख लाये गये थे. वहीं पिलुआ के मुकुंद कुशवाहा ने करीब 10 किलो का अरुआ लाकर कृषि प्रदर्शनी की शोभा बढ़ायी. इसके अलावे सोमवार को दिन भर बेहतर कृषि उत्पाद, मूली, गोभी, नींबू, मिर्च, बैंगन, टमाटर, अमरूद सहित अन्य फसल कृषि प्रदर्शनी में आते रहे. दर्शकों को देखने के लिए आज यह खोल दिया जायेगा. कृषि उत्पाद के अलावे अन्य विभागों द्वारा स्टॉल तेजी से लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें