23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका : युवती की गला रेत कर हत्या

कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटोरिया अंतर्गत बेलौनी जोर के पास झाड़ी से बुधवार की देर रात एक युवती का शव बरामद हुआ. युवती की गला रेत कर हत्या की गयी है. हालांकि, शव की शिनाख्त चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हो पायी है. गुरुवार की सुबह कटोरिया थानाध्यक्ष […]

कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटोरिया अंतर्गत बेलौनी जोर के पास झाड़ी से बुधवार की देर रात एक युवती का शव बरामद हुआ. युवती की गला रेत कर हत्या की गयी है. हालांकि, शव की शिनाख्त चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हो पायी है. गुरुवार की सुबह कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर गहन जांच-पड़ताल भी की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी : ग्रामीणों की सूचना के बाद बुधवार की देर रात कटोरिया पुलिस ने बेलौनी जोर के पास से 18 वर्षीया अज्ञात युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. घटनास्थल से लगभग सौ मीटर की दूरी पर युवती की सैंडिल, सलवार-शूट व खाली थैला बरामद किया है. थैला पर कपड़ा दुकान का नाम चीप क्लॉथ स्टोर मेन रोड संग्रामपुर लिखा हुआ है. युवती के एक हाथ में ब्रेसलेट, दोनों पैरों में पायल व बांह में जंतर
बांका : युवती की…
बंधा हुआ था. क्षत-विक्षत शव को देख कर आशंका जतायी जा रही है कि युवती की हत्या कहीं अन्यत्र करके हत्यारों द्वारा शव छिपाने के उद्देश्य से बेलौनी जोर के पास झाड़ी में फेंक दिया गया है. घटना के संबंध में चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. सुनसान जगह में शव मिलने से जहां एक ओर सनसनी फैली हुई है, वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड का उद्भेदन करना भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है.
कटोरिया के बेलौनी जोर के पास झाड़ी से बरामद किया गया शव
घटनास्थल से सैंडिल, थैला व सलवार-शूट बरामद
चौबीस घंटे बाद भी शव का अब तक शिनाख्त नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें