जांच के बाद जिला पदाधिकारी को
Advertisement
डीएम के आदेश पर बीडीओ ने राजस्व कर्मचारी को दिया जांच का निर्देश
जांच के बाद जिला पदाधिकारी को भेजी जायेगी रिपोर्ट : बीडीओ धोरैया : धोरैया सन्हौला मुख्य पथ पर स्थित करहरिया पंचायत के उर्दू प्रोन्नत मध्य विद्यालय सगुनियां के भवन के कटाव के कारण धराशायी होने की खबर प्रभात प्रभात में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद डीएम निलेश देवरे ने इस पर संज्ञान लिया है़ […]
भेजी जायेगी
रिपोर्ट : बीडीओ
धोरैया : धोरैया सन्हौला मुख्य पथ पर स्थित करहरिया पंचायत के उर्दू प्रोन्नत मध्य विद्यालय सगुनियां के भवन के कटाव के कारण धराशायी होने की खबर प्रभात प्रभात में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद डीएम निलेश देवरे ने इस पर संज्ञान लिया है़ इस संदर्भ में डीएम ने बीडीओ धोरैया को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है़ डीएम के निर्देश पर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी आशुतोष अग्रवाल को स्थल निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है़
बीडीओ ने बताया कि कर्मचारी द्वारा दिये गये रिपोर्ट को वे जिलाधिकारी को सौपेंगे़ विदित हो कि गुरुवार के अंक में कटाव की जद में है स्कूल का भवन नामक शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया़ बताते चलें कि करीब 15 लाख की लागत से करीब आठ वर्ष पूर्व बने विद्यालय के दो मंजिला भवन का अस्तित्व पूरी तरह से खतरे में है़ं पोखर के बिल्कुल बगल स्थित विद्यालय के चहारदीवारी के पोखर में समां जाने से उसी से सटा दो मंजिला भवन का जड़ आगे से पीछे तक पूरी तरह से खाली हो गया है़
विद्यालय में नामांकित बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबुर हो रहे हैं. विद्यालय प्रधान करीब दर्जनों बार विभागीय अधिकारियों को आवेदन देते देते थक चुके हैं. अब देखना यह है कि कब तक इस गंभीर समस्या का समाधान होता है़ अगर जल्द इस पर ठोस पहल करते हुये गार्ड वाल का निर्माण नहीं कराया गया तो भवन कभी भी धराशायी हो सकता है और इसकी जद में आकर बच्चे हादसे के शिकार हो सकते हैं.
सर, नहीं मिल रही है छात्रवृत्ति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement