18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलैया बूथ हटाने की चर्चा पर ग्रामीणों ने किया विरोध

कटोरिया : प्रखंड के देवासी पंचायत अंतर्गत सलैया मतदान केंद्र को बदल कर दूसरे जगह पर ले जाने की चर्चा पर बुधवार को मतदाताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. मतदाताओं का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय सलैया में पिछले बीस सालों से बूथ है. यहां कभी भी मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई […]

कटोरिया : प्रखंड के देवासी पंचायत अंतर्गत सलैया मतदान केंद्र को बदल कर दूसरे जगह पर ले जाने की चर्चा पर बुधवार को मतदाताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. मतदाताओं का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय सलैया में पिछले बीस सालों से बूथ है. यहां कभी भी मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है. इसके बावजूद इसे बदल कर प्राथमिक विद्यालय करडा ले जाने की चर्चा है. इससे यहां के मतदाताओं को गांव के बाहर दूसरे बूथ पर वोट डालने जाने में परेशानी भी होगी. मतदाताओं ने जिलाधिकारी से सलैया में ही बूथ रहने देने की मांग की है.

मांग करने वालों में पांचु यादव, रामदेव यादव, लाखो यादव, अखिलेश्वर यादव, मंटू यादव, परमेश्वर यादव, सुकदेव यादव, अर्जुन यादव, प्रेम यादव, मनोज यादव, दीपनारायण यादव, सकली देवी, ललिता देवी, हीरिया देवी, सरिता देवी आदि शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय सलैया के बूथ संख्या 91 पर कुल मतदाताओं की संख्या 528 है. इसमें लगभग पचास प्रतिशत से अधिक मतदाता सलैया एवं बगल के गांवों के ही हैं.

एसडीओ ने की बूथ की जांच: एसडीओ अविनाश कुमार ने बुधवार को कटोरिया के देवासी पंचायत अंतर्गत वर्तमान बूथ संख्या 91 प्राथमिक विद्यालय सलैया एवं प्राथमिक विद्यालय करडा का निरीक्षण किया. इस मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमप्रकाश, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती मौजूद थे. एसडीओ ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सलैया बूथ की जांच की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें