कटोरिया : प्रखंड के देवासी पंचायत अंतर्गत सलैया मतदान केंद्र को बदल कर दूसरे जगह पर ले जाने की चर्चा पर बुधवार को मतदाताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. मतदाताओं का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय सलैया में पिछले बीस सालों से बूथ है. यहां कभी भी मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है. इसके बावजूद इसे बदल कर प्राथमिक विद्यालय करडा ले जाने की चर्चा है. इससे यहां के मतदाताओं को गांव के बाहर दूसरे बूथ पर वोट डालने जाने में परेशानी भी होगी. मतदाताओं ने जिलाधिकारी से सलैया में ही बूथ रहने देने की मांग की है.
मांग करने वालों में पांचु यादव, रामदेव यादव, लाखो यादव, अखिलेश्वर यादव, मंटू यादव, परमेश्वर यादव, सुकदेव यादव, अर्जुन यादव, प्रेम यादव, मनोज यादव, दीपनारायण यादव, सकली देवी, ललिता देवी, हीरिया देवी, सरिता देवी आदि शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय सलैया के बूथ संख्या 91 पर कुल मतदाताओं की संख्या 528 है. इसमें लगभग पचास प्रतिशत से अधिक मतदाता सलैया एवं बगल के गांवों के ही हैं.