अगलगी में चार दर्जन घर जले
Advertisement
हादसा. तेज हवा के कारण भड़कती आग ने नहीं दिया बचाव का मौका
अगलगी में चार दर्जन घर जले पौकरी पंचायत अंतर्गत पौकरी, गड़वा व बाटो गांव में गुरुवार को भूसे के ढेर में लगी आग ने चार दर्जन घरों को जला दिया. तेज हवा के कारण भड़कती आग से देखते-देखते गांव में कोहराम मच गया. शंभूगंज : प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत पौकरी, गड़वा एवं बाटो […]
पौकरी पंचायत अंतर्गत पौकरी, गड़वा व बाटो गांव में गुरुवार को भूसे के ढेर में लगी आग ने चार दर्जन घरों को जला दिया. तेज हवा के कारण भड़कती आग से देखते-देखते गांव में कोहराम मच गया.
शंभूगंज : प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत पौकरी, गड़वा एवं बाटो गांव में गुरुवार को दिन के 11 बजे ही भूसे के ढेर में आग लग गयी. जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक तेज हवा के कारण भड़कती आग ने गेना मंडल के घर को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद देखते ही देखते गांव में हाहाकार मच गया.
आग की लपट इतनी तेज थी कि कुछ ही समय में इसकी चपेट में तकरीबन 4 दर्जन से अधिक घर आ गये. गांववालों ने अगलगी की सूचना शंभुगंज के अंचल अधिकारी अमल चन्द्र कुमार को दी. इसके बाद बांका से दमकल आया. दूसरी ओर पदाधिकारियों की सूचना पर तारापुर से भी अनुमंडल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार भारती के निर्देश पर दमकल पौकरी गांव पहुंचा, लेकिन तब तक दर्जनों घर जल चुके थे.
अगलगी में पीड़ित परिवार अपने बाल बच्चों को लेकर ही घर से निकल पाने में सफल रहे, कई जानवर झुलस गये. सूचना पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया.
30 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका
सीओ के निर्देश पर सीआइ मनोज कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया. सीओ के निर्देश पर सभी पीडि़त परिवारों के बीच चूड़ा एवं गुड़ का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि क्षति के आकलन के बाद सरकारी नियमानुसार सभी को मुआवजा दिया जायेगा़
हादसे में वकील राम, अरबिंद दास, राजेश राम, मुकेश राम, विनोद राम सहित गांव के कुल 44 परिवार के घर में रखे सभी सामान जल गये़ आगलगी में तकरीबन 30 लाख से अधिक की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement