चांदन : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में रविवार को आगामी 16 अप्रैल से शुरू होने वाले पल्स पोलियो राउंड की सफलता हेतु ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एके सिन्हा ने की. इस क्रम में उपस्थित पोलियो सुपरवाइजरों को टीम की निगरानी गंभीरतापूर्वक करने का निर्देश दिया गया.
ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं हों. खास कर नवजात शिशुओं की ट्रैकिंग में विशेष ध्यान देने को कहा गया. इस मौके पर बीडीओ श्याम कुमार, सीडीपीओ मोनिका रानी, हेल्थ मैनेजर भरत भूषण चौधरी, महिला पर्यवेक्षिका रानी पिंकी, कुमारी शर्मिला के अलावा प्रखंड के सभी पोलियो सुपरवाइजर उपस्थित थे.