गायक खेसारीलाल बिखेरेंगे जलवा
Advertisement
वासंती नवरात्र. ढाकामोड़ चैती दुर्गा पूजा मेले की तैयारी जोरों पर
गायक खेसारीलाल बिखेरेंगे जलवा ढाकामोड़ चैती दुर्गा पूजा मेले में रात को संपूर्ण ढाकामोड़ क्षेत्र रोशनी में नहा जाता है. मंडप से 10 किमी के दायरे में देवी पाठ के स्वर गूंज रहे हैं. बांका : सुप्रसिद्ध ढाकामोड़ वासंती दुर्गा पूजा मेले को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं. देवी मंडप को आकर्षक तरीके से […]
ढाकामोड़ चैती दुर्गा पूजा मेले में रात को संपूर्ण ढाकामोड़ क्षेत्र रोशनी में नहा जाता है. मंडप से 10 किमी के दायरे में देवी पाठ के स्वर गूंज रहे हैं.
बांका : सुप्रसिद्ध ढाकामोड़ वासंती दुर्गा पूजा मेले को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं. देवी मंडप को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. आसपास के क्षेत्रों में भी सजावट का काम जारी है. देवी प्रतिमा का निर्माण अंतिम चरण में है. मंडप में पूजा पाठ करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है. मेला स्थल पर दुकानों का सजना आरंभ हो गया है. मेला परिसर में खेल तमाशा, जादूघर, चिडि़या घर, तारामाची, कठघोड़वा, झूला,
मौत का कुआं आदि लगने लगे हैं. शाम होते ही मेला परिसर गुलजार होने लगा है. पहली पूजा के दिन से ही वृंदावन की रासलीला मंडली द्वारा मेला परिसर में बने भव्य पंडाल में श्रीकृष्ण की लीलाओं के साथ साथ विभिन्न पौराणिक धार्मिक प्रसंगों की जीवंत नाट्य प्रस्तुति चल रही है. इसे देखने सुनने रोज हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
मंडप में देवी पूजन एवं चंडी पाठ के स्वर कई कई किलोमीटर के दायरे में गुंज रहे हैं. धार्मिक अनुष्ठान पंडित राधे झा के द्वारा किये जा रहे हैं. संपूर्ण क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. पूर्व विधायक संजय यादव ने बताया कि विसर्जन जुलूस में विक्की छावड़ा ग्रुप का भक्ति संगीत शामिल होगा. विसर्जन जुलूस के लिए अभी से हाथी, घोड़ों, ऊंट और आदिवासी कलाकारों का यहां पहुंचना शुरू हो गया है.
तैयार हो गया मंडप
13 से 16 अप्रैल तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
16 अप्रैल को भोजपुरी गायक खेसारीलाल का कार्यक्रम
सजावट में जुटे हैं कोलकाता के कारीगर
वासंती दुर्गा पूजा मेले में मंडप तथा मेला परिसर के अलावा ढाकामोड़ चौंक से करीब 4-5 किलोमीटर तक बांका रोड, भागलपुर रोड एवं हंसडीहा रोड में रौशनी की खास सजावट की गयी है. जगह जगह गेट एवं तोरण द्वार बनाये गये हैं जो झिलमिल रंगीन बल्बों से निर्मित हैं. सड़क पर जगह जगह प्रकाश आकृतियां बनायी गयी हैं.
आसपास के सभी घरों एवं दुकानों को भी रंगीन रौशनी से सजाया गया है. सजावट का काम जारी है. सजावट कोलकाता से खासतौर से मंगाये गये कारीगरों द्वारा किये जा रहे हैं. सजावट के सभी सामान भी कोलकाता से ही लाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement