बांका : शहर के कई हिस्से में स्थानीय लोगों द्वारा भवन निर्माण में लगने वाली सामग्री को सड़क पर रखने की आदत बना ली गयी है. इसे लेकर कई स्थानों पर सड़क काफी संकरी हो गयी है. इसमें राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जानकारी के अनुसार लोग अपने भवन निर्माण को लेकर बालू, छर्री एवं ईट को मुख्य मार्ग व मुहल्ले के सड़कों पर गिरा देते है. जो दिन प्रतिदिन बीच सड़क पर बिखरती जाती है.
सड़क पर बिखरे बालू व छर्री में फंस कर लोग गिर कर जख्मी हो जाते है. शहर के भागलपुर बस स्टैंड, अलीगंज, करहरिया, आजाद चौक, विजयनगर सहित कई हिस्से में सड़कों यह सामग्री देखने को मिलती है. लेकिन कई माह तक सड़क पर पसरे रहने के बावजूद इसे नहीं हटाया जाता है. जो राहगीरों के लिए खतरनाक साबित होते जा रहा है.