मुखिया की जगह बता दिया मुखिया पति का नाम
Advertisement
डीपीओ के सवालों पर फिसड्डी साबित हुईंं नवसाक्षर
मुखिया की जगह बता दिया मुखिया पति का नाम बुनियादी महापरीक्षा का रविवार को आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) अब्दुल मुकीत ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकांश नवसाक्षरों की कॉपी भरी हुई थी, लेकिन जब उन्होंने उनसे छोटे-छोटे सवाल किये, तो सभी नवसाक्षर जवाब देने में असफल […]
बुनियादी महापरीक्षा का रविवार को आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) अब्दुल मुकीत ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकांश नवसाक्षरों की कॉपी भरी हुई थी, लेकिन जब उन्होंने उनसे छोटे-छोटे सवाल किये, तो सभी नवसाक्षर जवाब देने में असफल रहे. इस पर उन्होंने वरीय प्रेरक, प्रेरक व वीटी के कार्यों के प्रति काफी असंतोष व्यक्त किया़
कटोरिया : शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) अब्दुल मुकीत ने रविवार को बुनियादी महापरीक्षा का जायजा कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर लिया़ उन्होंने मध्य विद्यालय राधानगर, आदर्श मध्य विद्यालय कटोरिया, मध्य विद्यालय इनारावरण, कटोरिया बीआरसी आदि का निरीक्षण किया़ डीपीओ के निरीक्षण के दौरान अधिकांश नवसाक्षरों की कॉपी भरी हुई थी़
लेकिन जब उन्होंने उनसे छोटे-छोटे सवाल किये, तो सभी नवसाक्षर फिसड्डी साबित हुई़ इस पर उन्होंने वरीय प्रेरक, प्रेरक व वीटी के कार्यों के प्रति काफी असंतोष व्यक्त किया़ आदर्श मध्य विद्यालय केंद्र पर डीपीओ ने नवसाक्षरों से जब पूछा कि आपके मुखिया का क्या नाम है, तो दो-तीन नवसाक्षरों ने जवाब तो दिया, लेकिन मुखिया की जगह मुखिया पति का नाम बता दिया़ बीडीओ व विधायक के नाम पर सभी चुप्पी साधे रहे़
डीपीओ ने अंक व अक्षर ज्ञान संबंधी जांच हेतु जब ब्लैकबोर्ड पर सवाल लिख कर जवाब पूछा, तो अधिकांश ने गलत जवाब ही दिये़ डीपीओ के सवालों से साक्षर भारत मिशन के तहत कटोरिया में चल रहे कार्यक्रम की पोल भी खुल गयी़ इस मौके पर केंद्राधीक्षक अनंतकांत चौधरी, वरीय प्रेरक मणिकांत राय, प्रेरक वंदना कुमारी, टोला सेवक प्रदीप कुमार चौधरी, संजीव कुमार चौधरी, विनेश चौधरी आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement