टेढ़ागाछ : प्रखंड अंतर्गत चिल्हानिया पंचायत के महादलित टोला चैनपुर में खाना पकाने के दौरान आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया. आग लगने के वक्त घर के सभी बड़े सदस्य घर से बाहर काम कर रहे थे. खाना बच्चों द्वारा पकायी जा रही थी. तेज पछिया हवा के कारण देखते ही देखते सब कुछ जल कर राख हो गया. पीडि़त परिवारों में अशोक ऋषिदेव व सुनील ऋषिदेव ने बताया कि लोगांे के शोर के बाद अपने घर तक पहुचा तब तक घर का सारा सामान,
अनाज, बरतन, कपड़े आदि सब कुछ जल गया था. आग दोपहर में लगी थी. स्थानीय लोगांे द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया. इस अग्नि कांड में लगभग 60 हजार की संपति का नुकसार होने का अनुमान है. निवर्तमान मुखिया मायानंद मंडल ने पीडि़त परिवार को प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.