21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवरात्रि आज. श्रद्धालु करेंगे शिवलिंग पर जलाभिषेक

खूब हुई फलों की खरीदारी महाशिवरात्रि को लेकर जिले का माहौल भक्तिमय है. शिवालयों को सजा दिया गया है. सोमवार शाम शिव की बरात निकाली जायेगी. इस दिन श्रद्धालु व्रत भी रखते हैं. बाजार में फलों की खूब िबक्री हुई. बांका : महाशिवरात्रि को लेकर जिले भर के मंदिर व शिवालय को सजाया गया है. […]

खूब हुई फलों की खरीदारी

महाशिवरात्रि को लेकर जिले का माहौल भक्तिमय है. शिवालयों को सजा दिया गया है. सोमवार शाम शिव की बरात निकाली जायेगी. इस दिन श्रद्धालु व्रत भी रखते हैं. बाजार में फलों की खूब िबक्री हुई.
बांका : महाशिवरात्रि को लेकर जिले भर के मंदिर व शिवालय को सजाया गया है. रंग -बिरंगे बल्ब से मंदिर सहित आस-पास के स्थानों को भी सजाया गया है. सोमवार को भोलेनाथ दुल्हा बन कर पार्वती के आंगन पहुंचेंगे. इसके बाद विधि विधान से शादी का उत्सव मनाया जायेगा. शिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं युवतियां व महिलाएं भी उत्साहित हैं. शिवरात्रि का व्रत अधिकतर महिलाएं रखती हैं. इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार को हो जाने से श्रद्धालुओं के द्वारा विशेष तैयारी की गयी है.
शिव बनेंगे दूल्हा
शहर के चांदन नदी तट स्थित भयहरण स्थान, करहरिया स्थित जय बाबा त्रिलोकीनाथ, बाबूटोला स्थित पंचमुंखी मंदिर, बैकुंठधाम, विजयनगर स्थित शिवालय, अलीगंज स्थित शिव मंदिर सहित बेलहर प्रखंड क्षेत्र के कैलाश पहाड़ी स्थित शिव मंदिर, बांका प्रखंड क्षेत्र के रैनिया, जोगडीहा, विशनपुर, करनाबै, बिन्डी, हरिपुर सहित विभिन्न शिव मंदिरों से शिव बारात निकलेगी. इसके साथ ही कई स्थानों से भव्य झांकी भी निकाली जाती है. इसमें युवा भगवान शंकर, पार्वती, गणेश सहित भूत-प्रेत का रूप धरे मुहल्ला भ्रमण के बाद मां पार्वती के आंगन पहुंचेंगे. भोले शंकर का विवाह महोत्सव कार्यक्रम देर रात तक चलेगा. इसे लेकर कई दिनों से युवा वर्ग तैयारी में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें