17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत व गांव स्तर पर भी जदयू को करेंगे विस्तारित

कटोरिया : जदयू के संगठन में हुए पुनर्गठन में प्रखंड अध्यक्ष पद पर दुबारा केशो दास को चयनित करने पर रविवार को पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. देवघर रोड स्थित व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जिला महासचिव पद पर चयनित हरिहर तांती एवं प्रखंड […]

कटोरिया : जदयू के संगठन में हुए पुनर्गठन में प्रखंड अध्यक्ष पद पर दुबारा केशो दास को चयनित करने पर रविवार को पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. देवघर रोड स्थित व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जिला महासचिव पद पर चयनित हरिहर तांती एवं प्रखंड अध्यक्ष केशो दास को माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया. खुशी में मिठाई भी बांटी गयी.

इसके अलावा कटोरिया विधानसभा स्तरीय प्रवक्ता के रूप में दिनेश कुमार यादव को भी चुनने पर जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. प्रखंड अध्यक्ष व जिला सचिव ने संयुक्त रूप से कहा कि जदयू प्रदेश संगठन महासचिव पद पर बेलहर विधायक गिरिधारी यादव को पदस्थापित करने के बाद से ही पार्टी संगठित व मजबूत हो रही है. इसके बाद पंचायत व गांव स्तर पर भी जदयू को विस्तारित करते हुए मजबूती प्रदान की जायेगी.

ताकि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक को प्राप्त होता रहे और पार्टी संगठन भी मजबूत रहे. इस मौके पर राजीव चौधरी, सिकंदर सिंह, अमृत तांती, मीर अख्तर अली, गुलाम सरवर, किशुन मंडल, मो जमाल, लोचन ठाकुर, भूमेश्वर तांती, सुरेश शर्मा, विजय सिंह, उपेंद्र यादव, टहलेश्वर यादव, नरेश तांती, रामनारायण दास, मो मुस्ताक, विजय रजक, सहदेव दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें