बांका : बांका थाना क्षेत्र के कटेली गांव में बुधवार की शाम नकुल प्रसाद चौधरी को करीब आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट के कथित आरोपियों से पूछताछ के लिए उन्हें थाना लाया.
वही जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायल नकुल चौधरी ने पुलिस को बयान देकर दोमुहान निवासी प्रमोद चौधरी सहित करीब आधा दर्जन लोगों पर जान मारने की नीयत से उनपर हमला करने का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रार्थना की है. थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि दिये गये आवेदन को लेकर मामले की जांच की जा रही है. बताया गया कि विवाद विवाह के एक मामले को लेकर था. सूचक की पुत्री की शादी बेलहर के एक युवक के साथ हुई लेकिन विवाह के बाद युवक फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी.