मामला एसएस बालिका उच्च विद्यालय का
डीएसपी व डीइओ ने सुलझाया विवाद
बांका: शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय की दर्जनों छात्रओं ने गुरुवार को जनता दरबार पहुंच कर नाराजगी जतायी. छात्रओं का आरोप था कि उन्हें पहले शिक्षक कहते हैं कि साइकिल लाओ तभी राशि दिया जायेगा, जबकि पहले साइकिल की रसीद लाने क ी बात कहीं गयी थी. उनका कहना था कि उनके पास पहले तीन हजार रुपये कहां से आयेगा जो वो साइकिल खरीद कर लायेगी. मौके पर पहुंचे डीएसपी मुख्यालय बीके दास ने सभी छात्रओं को शांत कराया और उनकी बातों क ो विस्तार से सुनने के बाद फौरन डीएम के जनता दरबार में उनको जिलाधिकारी बी कार्तिकेय से मिलाया गया. डीएम श्री कार्तिकेय ने डीइओ ज्योति कुमार को सारे मामले को शांत करने व छात्रओं को साइकिल राशि दिलाने की बात कहीं. जिससे डीइओ श्री कुमार ने फौरन स्कूल के प्रधानाध्यापक को मोबाइल से फोन कर छात्रओं को राशि देने की बात कहीं. डीएसपी व डीइओ ने सभी छात्रओं को शांत करा कर स्कूल भेजा, जिससे मामला शांत हुआ.