11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व कनटेनर के बीच टक्कर, आधा दर्जन घायल

शंभुगंज : शंभूगंज -इंगलिशमोड़ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सोनडीहा मोड़ के समीप सीमेंट लदा ट्रक और ईवीएम मशीन लदा कनटेनर के बीच आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों के चालक सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. टक्कर इतना भयानक था कि दोनो वाहनों के चालक नीरज कुमार और चिराग इरफान इस हादसे के […]

शंभुगंज : शंभूगंज -इंगलिशमोड़ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सोनडीहा मोड़ के समीप सीमेंट लदा ट्रक और ईवीएम मशीन लदा कनटेनर के बीच आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों के चालक सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. टक्कर इतना भयानक था कि दोनो वाहनों के चालक नीरज कुमार और चिराग इरफान इस हादसे के बाद जख्मी होकर ट्रक व कनटेनर में ही घंटो तक फसे रहे.
बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस- प्रशासन ने काफी मशक्कत कर दोनों को वाहन से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार दुर्गापुर से सीमेंट लेकर ट्रक एचआर 55 एम 8365 बांका के रास्ते मुंगेर जा रहे थे तथा बिहार शरीफ से ईवीएम मशीन से लेकर कनटेनर बंगाल पुलिस के साथ जलपाई गुड़ी बंगाल जा रहा था कि शंभुगंज इंगलिश-मोड़ के बीच सोनडीहा मोड़ पर ट्रक और कनटेनर के बीच सीधी टक्कर हो गई.
जिससे इस घटना में दोनो वाहनो के चालक के साथ-साथ कनटेनर पर सवार बंगाल पुलिस के जवान कुंज बिहार के हिमाशु गुप्ता ,जलपाई गुड़ी के शंभुनाथ राय, मुजफ्फरनगर के इरफान सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए़ जहां चिकित्सकों ने तीनो बंगाल पुलिस के जवान व दोनो वाहनों के चालक नीरज कुमार बनगामा (बेलहर ) और चिराग (मुजफ्फरनगर) की हालत गंभीर देख बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इधर शंभूगंज पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें