प्रभावित सीमावर्ती इलाके में बढ़ाये गये सुरक्षा इंतजाम, अतिरिक्त सुरक्षा बल पहुंचे
Advertisement
नक्सलियों के शोक सप्ताह को ले जिले में हाई अलर्ट
प्रभावित सीमावर्ती इलाके में बढ़ाये गये सुरक्षा इंतजाम, अतिरिक्त सुरक्षा बल पहुंचे थानों सहित सभी सरकारी दफ्तरों व सार्वजनिक स्थानों की बढ़ायी गयी सुरक्षा बांका : भाकपा माओवादी के पूर्व बिहार जोनल कमांडर चिराग दा की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के बाद संगठन ने 17 से 23 फरवरी तक शोक सप्ताह मनाने का निर्णय […]
थानों सहित सभी सरकारी दफ्तरों व सार्वजनिक स्थानों की बढ़ायी गयी सुरक्षा
बांका : भाकपा माओवादी के पूर्व बिहार जोनल कमांडर चिराग दा की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के बाद संगठन ने 17 से 23 फरवरी तक शोक सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है.
सरकारी खुफिया एजेंसियों ने इसकी पुष्टि करते हुए इस संबंध में जिला एवं राज्य पुलिस प्रशासन को आगाह कर दिया है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान नक्सली अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में प्रतिक्रिया स्वरूप किसी विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं. बांका की सीमा से लगे जमुई जिले में नक्सलियों की सक्रियता उक्त मुठभेड़ के बाद से ही जारी है.
बांका जिला अपेक्षाकृत कम प्रभाव वाला होने की वजह से नक्सलियों की गतिविधियां फिलहाल इधर कम है. लेकिन खुफिया एजेंसियों ने इस बात की भी आशंका व्यक्त की है कि यह शायद उनकी किसी बड़े हादसे के पूर्व की चुप्पी हो. फिलहाल नक्सलियों द्वारा घोषित शोक सप्ताह को देखते हुए संपूर्ण बांका जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सीमावर्ती नक्सली प्रभावित इलाके में खास चौकसी बरती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement