बांका : राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के आलोक में प्रशासन ने बांका जिले में बालू के उत्खनन ढुलाई एवं चालान काटने पर रोक तो लगा दी है, पर रुका कुछ नहीं. हकीकत यह है कि जिले में पहले की अपेक्षा कम ही सही पर नदियों से बालू का उत्खनन और इसकी ढुलाई जारी है. बांका जिले की विभिन्न नदियों जिनमें चांदन, गेरूआ, बदुआ आदि प्रमुख है से बड़ी संख्या पर बालू लोड होकर निकल रहे है. इसे रोकने का आदेश 2 फरवरी को ही जारी किया गया है.
इधर सड़कों पर बालू लदे ट्रकों और ट्रैक्टरों को देख आम लोगों में चर्चा होने लगी है कि बालू उठाव पर यह किस तरह की रोक है. गुरुवार को भी ऐसे कई ट्रक एवं ट्रैक्टर जिन पर बालू लदे थे यहां की सड़कों से गुजरते हुए चर्चा का विषय बने. स्थानीय सर्किट हाउस के पास ऐसे बालू लदे दो ट्रक गुरुवार को मिट्टी धंसने से फंस भी गये जिन्हें बाद में जेसीबी की सहायता से निकाला गया. ये एक नजीर है. वास्तविक तसवीर इससे कहीं ज्यादा गंभीर है.