कोचिंग या स्कूल जाती छात्राअों का करते हैं पीछा, कसते हैं फब्ती
Advertisement
छात्राओं से छेड़खानी के मामले बढ़े, रिपोर्ट दर्ज
कोचिंग या स्कूल जाती छात्राअों का करते हैं पीछा, कसते हैं फब्ती बांका : जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर आये दिन मनचलों की मनमानी बढ़ती जा रही हैं. जिससे स्कूल आने जाने वाली छात्राएं काफी परेशान रहती है. अक्सर विद्यालय खुलने व बंद होने के समय मनचलों की टोली विद्यालय के […]
बांका : जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर आये दिन मनचलों की मनमानी बढ़ती जा रही हैं. जिससे स्कूल आने जाने वाली छात्राएं काफी परेशान रहती है. अक्सर विद्यालय खुलने व बंद होने के समय मनचलों की टोली विद्यालय के समीप चक्कर लगाते रहते हैं. कक्षा समाप्त होते ही छात्राएं जैसे अपने घर के लिए निकलती हैं कि मनचले छात्राओं का पीछा करते हुए रास्ते में अभद्र बातें करते है. इसका विरोध करने पर उन्हें धमकी भी दी जाती है.
कई छात्राएं अपने अभिभावक व पुलिस प्रशासन को शायद इस बात को लेकर घटना की जानकारी नहीं देती कि स्कूल जाना बंद हो जायेगा. जिसे लेकर मनचलों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. टाउन थाना क्षेत्र के कौआकुंड गांव अपने नाना के घर में रह कर एक छात्रा पिछले कई सालों से पढ़ाई करती है. जो अपनी सहेली के साथ प्रतिदिन साइकिल से बांका पढ़ने आती है. पिछले कई दिनों से दो मनचले बाइक पर सवार होकर छात्रा का पीछा कर अभद्र बातें करते थे.
इससे परेशान छात्रा ने विरोध करते हुए दोनों युवकों के विरोध महिला थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष मणी कुमारी ने बताया कि छात्रा ने डुमरिया गांव निवासी कबजल अंसारी व उसके साथी महमुद उर्फ मुदो पर छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया है. जिसपर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement